परमेश्वर की महिमा Parmeshwar Ki Mahima Song Lyrics
महिमा महिमा महिमा,
परमेश्वर की महिमा,
ऊंचे गगन में प्रभु की महिमा,
भू पर होवे महिमा।
तेरी प्रशंसा हम करते हैं,
धन्य तुझे हम कहते हैं,
तेरी आराधना हम करते हैं,
तेरी महिमा गाते हैं।
अपरम्पार है तेरी महिमा,
तेरा हम करते गुणगान,
हे प्रभु ईश्वर स्वर्ग के स्वामी,
तू है परम पिता भगवान।
पिता के पुत्र हे प्रभु येसु,
तू हर लेता जग के पाप,
ईश मेमने दया कर हम पर,
विनय हमारी सुनले सदा।
तू ही पावन तू ही पवित्र,
तू ही हमारा ख्रीस्त भगवान,
विराजता है आत्मा के संग,
ईश्वर की परम महिमा में।
MAHIMA MAHIMA - New Hindi Christian Song || SINGER - Anita Bara
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं