बैरी जग से बाबा बचाओ तुम हारे के सहारे

बैरी जग से बाबा बचाओ तुम हारे के सहारे


Latest Bhajan Lyrics

बैरी जग से बाबा बचाओ,
तुम हारे के सहारे,
तुम बिन श्यामा किसे पुकारे,
जग के तुम रखवारे।

ओ सांवरे कलयुग के अवतार,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

संग दुखों ने आकर घेरा,
मुश्किल आगे खड़ी है,
राह दिखा दो मेरी नैया,
डगमग डोल रही है,
अब तो आ जाओ,
जग के पालनहार,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

नामुमकिन को मुमकिन कर दे,
लखदातार कहाये,
मोरछड़ी जिस पर ये फिरा दे,
वो तो मौज उड़ाये,
हो तेरे रुतबे को मेरा सलाम,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

ओ सांवरे कलयुग के अवतार,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

कौन सा भजन सुनाऊं तुझे,
तू प्रसन्न हो जाए,
काल भी अपना रस्ता बदले,
जब तू सामने आए,
श्याम जब तू सामने आए,
उमापति लक्ष्मीपति,
सीतापति श्री राम,
लज्जा सबकी राखियो,
खाटू के बाबा श्याम,
खाटू के बाबा श्याम।


Kalyug Ke Avtaar || Radhika Thakur || New Shyam Baba Bhajan 2023



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post