बैरी जगसे बाबा बचाओ तुम हारेके सहारे भजन

बैरी जग से बाबा बचाओ तुम हारे के सहारे भजन

 
बैरी जग से बाबा बचाओ तुम हारे के सहारे

बैरी जग से बाबा बचाओ,
तुम हारे के सहारे,
तुम बिन श्यामा किसे पुकारे,
जग के तुम रखवारे।

ओ सांवरे कलयुग के अवतार,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

संग दुखों ने आकर घेरा,
मुश्किल आगे खड़ी है,
राह दिखा दो मेरी नैया,
डगमग डोल रही है,
अब तो आ जाओ,
जग के पालनहार,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

नामुमकिन को मुमकिन कर दे,
लखदातार कहाये,
मोरछड़ी जिस पर ये फिरा दे,
वो तो मौज उड़ाये,
हो तेरे रुतबे को मेरा सलाम,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

ओ सांवरे कलयुग के अवतार,
ओ खाटू वाले नीले घोड़े वाले,
दुखियों की सुनो फरियाद सांवरे।

कौन सा भजन सुनाऊं तुझे,
तू प्रसन्न हो जाए,
काल भी अपना रस्ता बदले,
जब तू सामने आए,
श्याम जब तू सामने आए,
उमापति लक्ष्मीपति,
सीतापति श्री राम,
लज्जा सबकी राखियो,
खाटू के बाबा श्याम,
खाटू के बाबा श्याम।

Kalyug Ke Avtaar || Radhika Thakur || New Shyam Baba Bhajan 2023


Title :- Kalyug Ke Avtaar
Singer & Lyrics :- Radhika Thakur
Music :- Lakhdatar (9867050005) 
Video:- Suraj Vaid (Vaid Production) 
Producers:- Rudra Gupta, Madhav Gupta
Label:- Lakhdatar Music&films
 
यह भक्ति भाव श्याम बाबा के प्रति उस गहरे विश्वास का प्रतीक है जिसमें भक्त पूर्ण समर्पण के साथ उन्हें दुःखों के समय अपना एकमात्र सहारा मानता है। जब जीवन की नैया डगमगाती है और चारों ओर कठिनाइयों का घेरा बन जाता है, तब साधक अपनी पुकार केवल उसी पालनहार तक पहुँचाता है जिसने युगों-युगों से हारे हुओं का साथ दिया है। उनका स्वरूप न केवल आश्रय देने वाला है, बल्कि हर संकट में राह दिखाने वाला भी है।

खाटू श्याम का रूप अवतारी माना गया है, जो असंभव को संभव कर देने की क्षमता रखते हैं। उनकी मोरछड़ी मात्र से कष्ट मिट जाते हैं और असहाय भी आनंद का अनुभव करने लगता है। भक्त उन्हें केवल कृपा का दाता ही नहीं, बल्कि कलियुग का सच्चा मार्गदर्शक कहकर सम्बोधित करता है। उनके आने भर से भय हट जाता है, काल भी अपनी गति बदल लेता है, और जीवन का हर संकट हल्का हो जाता है।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post