तुम्हारी रहमत की सदा है, तुम्हीं से रोशन मेरा जहां है, तू ही सहारा तुमसे गुजारा, होते तुम्हारे ना कोई कमी है, ना कोई कमी है, बाबा बाबा।
तुम्हें भला हम कैसे भुला दें, सुनी हैं तुमने सारी मुरादें, तुम्हीं हो दाता तुम्हीं रहोगे,
तुम्हारे दर से लौ लगी है, ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा, ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा, जो बात अब तक बनी हुई है, ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा।
मेरी हर ख्वाहिश प्रभु, तुमने कहे बिन जान ली, बारिशों के बीच, आंखों की नमी पहचान ली, बिसारा तुमने हर खता को, दिया ठिकाना भूलू ना दर को, झोली में डाली खुशियां जहां की, तुमसे लगी अब ये बंदगी है,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Pramod Tripathi Bhajan Lyrics Hindi
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा, जो बात अब तक बनी हुई है, ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा।
है तेरी रहमत प्रभु, मुझको दिया जो आसरा, मेरे मन का खाली गागर, तूने खुशियों से भरा, यह शानो शौकत तेरी बदौलत, तुम्हीं से पूरी सारी जरूरत, तेरे चलायें चलती हैं सांसे, तूने सवारी ये जिंदगी है, ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा, जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा।
आशीर्वाद (सुबह की सबसे प्यारी प्रार्थना ) | Aashirwad | Beautiful Morning Prayer | Pramod Tripathi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।