तुम्हारी रहमत की सदा है बाबा Tumhari Rahmat Ki Sada Hi Baba
तुम्हारी रहमत की सदा है,
तुम्हीं से रोशन मेरा जहां है,
तू ही सहारा तुमसे गुजारा,
होते तुम्हारे ना कोई कमी है,
ना कोई कमी है,
बाबा बाबा।
तुम्हें भला हम कैसे भुला दें,
सुनी हैं तुमने सारी मुरादें,
तुम्हीं हो दाता तुम्हीं रहोगे,
तुम्हारे दर से लौ लगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा।
मेरी हर ख्वाहिश प्रभु,
तुमने कहे बिन जान ली,
बारिशों के बीच,
आंखों की नमी पहचान ली,
बिसारा तुमने हर खता को,
दिया ठिकाना भूलू ना दर को,
झोली में डाली खुशियां जहां की,
तुमसे लगी अब ये बंदगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा।
है तेरी रहमत प्रभु,
मुझको दिया जो आसरा,
मेरे मन का खाली गागर,
तूने खुशियों से भरा,
यह शानो शौकत तेरी बदौलत,
तुम्हीं से पूरी सारी जरूरत,
तेरे चलायें चलती हैं सांसे,
तूने सवारी ये जिंदगी है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा,
जो बात अब तक बनी हुई है,
ये सब तुम्हारा करम मेरे बाबा।
आशीर्वाद (सुबह की सबसे प्यारी प्रार्थना ) | Aashirwad | Beautiful Morning Prayer | Pramod Tripathi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Aashirwad
Singer: Pramod Tripathi
Lyrics: Aditya Modi (Sonu)
Music: Praveen Meetu
Category: Hindi Devotional (Nirguni Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Singer: Pramod Tripathi
Lyrics: Aditya Modi (Sonu)
Music: Praveen Meetu
Category: Hindi Devotional (Nirguni Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |