आया जन्मदिन श्यामधणी का खाटू जायेंगे

आया जन्मदिन श्यामधणी का खाटू जायेंगे श्याम भजन

 
आया जन्मदिन श्यामधणी का खाटू जायेंगे

आया जन्मदिन श्यामधणी,
का खाटू जायेंगे,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें।

श्याम की अजब है माया,
लीले पे सजकर आया,
बटेंगी आज बधाई,
खाटू में खुशियां छाई,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें।

कोई तेरे केक लाये,
चूरमा खीर बनाये,
जनमदिन आज मनाने,
भक्त तेरे सारे आये,
लड्डू बर्फी पेड़े हम खाटू बंटवायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गायेंगें।

भक्तों का सदा सहारा,
बनता कुलदेव हमारा,
दीप गुणगान गाये,
तेरी चौखट पर आये,
अविनाश मिल सारे,
प्रेमी धोक लगायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें।

Baba Ka Birthday Khatu Me Manayenge (Part 2) |खाटू श्याम जन्मोत्सव का सबसे प्यारा भजन |Deepali Yadav 

Song: Baba Ka Birthday Khatu Mein Manayenge (Part-2)
Singer: Deepali Yadav - 89827-19779
Lyricist: Avinash Dadhich
Music: Divyansh Anurag (YUKI STUDIO) 
Co Artist: Shalu, Diksha, Sona
Video: Krishna Design, Jaipur, 95870-11104
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)

यह भजन भी देखिये

बाबा के जन्मोत्सव की आनंदमयी छवि प्रस्तुत करता है, जिसमें भक्त अपने आराध्य का जन्मदिन प्रेम, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए खाटूधाम की ओर बढ़ते हैं। जन्मदिन के अवसर पर दरबार सजाया जाता है, भजन-कीर्तन गूंजते हैं और “जय श्री श्याम” के जयकारों में वातावरण अलौकिक हो उठता है। भक्तजन प्रसाद स्वरूप केक, लड्डू, पेड़े, बर्फी, चूरमा और खीर लेकर आते हैं, जिन्हें बाबा के चरणों में अर्पित कर संगति में बाँटा जाता है।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post