आया जन्मदिन श्यामधणी का खाटू जायेंगे

आया जन्मदिन श्यामधणी का खाटू जायेंगे


Latest Bhajan Lyrics

आया जन्मदिन श्यामधणी,
का खाटू जायेंगे,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें।

श्याम की अजब है माया,
लीले पे सजकर आया,
बटेंगी आज बधाई,
खाटू में खुशियां छाई,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें।

कोई तेरे केक लाये,
चूरमा खीर बनाये,
जनमदिन आज मनाने,
भक्त तेरे सारे आये,
लड्डू बर्फी पेड़े हम खाटू बंटवायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू खाटू में गायेंगें।

भक्तों का सदा सहारा,
बनता कुलदेव हमारा,
दीप गुणगान गाये,
तेरी चौखट पर आये,
अविनाश मिल सारे,
प्रेमी धोक लगायेंगें,
हम हैप्पी बर्थडे टू यू,
खाटू में गायेंगें।

Baba Ka Birthday Khatu Me Manayenge (Part 2) |खाटू श्याम जन्मोत्सव का सबसे प्यारा भजन |Deepali Yadav


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post