बेटियां घर को संभालती है बेटियां
बेटियां घर को संभालती है बेटियां,
बेटियां दुःख दर्द टालती है बेटियां,
खुशी की दुआ होती है,
बड़ी खुशनुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्भालती है बेटियां।
उस मालिक की हर रचना,
बेटी से पूरी होती,
बेटी न शामिल हो तो,
हर खुशी अधूरी होती,
खुश की दुआ होती है,
बड़ी खुशनुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्भालती है बेटियां।
इक ऐसा एहसास बेटी,
शब्दों से जो परे है,
खुशकिस्मत होता है जो,
इसको महसूस करे है,
खुश की दुआ होती है,
बड़ी खुशनुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्भालती है बेटियां।
बेटी जिस आंगन में खेले,
उस घर में सुख बरसे,
दुनिया की हर एक उदासी,
दूर रहे उस घर से,
खुश की दुआ होती है,
बड़ी खुशनुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्भालती है बेटियां।
धन से कोई धनी नहीं होता,
कहते लोग सयाने,
धनी है जो बेटी बेटे में,
फर्क न कोई माने,
खुश की दुआ होती है,
बड़ी खुशनुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्भालती है बेटियां।
इक सभ्यता इक शराफत,
इक रूहानी जन्नत,
वस्ती उस घर में साहिब,
यहां बेटी की हो इज्जत,
खुश की दुआ होती है,
बड़ी खुशनुमा होती है,
रब की दया होती है बेटियां,
बेटियां घर को सम्भालती है बेटियां।
बेटियाँ | Betiyan | New Song | Latest Song 2019 | Ranjeet Raja Shyam Bhajan Sangrah
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं