तेरे हाथों की कठपुतली हूँ तेरे हाथों का मैं

तेरे हाथों की कठपुतली हूँ तेरे हाथों का मैं

तेरे हाथों की कठपुतली हूं,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथों की कठपुतली हूं,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।

चाहे जितना बजा ले मुझे,
चाहे जितना नचा ले मुझे,
चाहे जितना हंसा ले मुझे,
चाहे जितना रुला ले मुझे,
जानता हूं तू देता मुझे,
मेरी किस्मत से भी सौ गुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथों की कठपुतली हूं,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।

तेरे चलते ही पहचान है,
तूने हाथों से मुझको बुना,
मैं जहां भी रहूं सब कहे,
आ गया श्याम का झुनझुना,
तूने हरदम यही है कहा,
क्यों फिक्र करता है मैं हूं ना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथों की कठपुतली हूं,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।

मेरी अर्जी यही है प्रभु,
तेरी महफिल में बजता रहूं,
श्याम की सांसे हैं जब तलक,
तेरा गुणगान करता रहूं,
ये प्रमोद का जीवन प्रभु,
बिन तेरे लागे सुना-सुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथों की कठपुतली हूं,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।

तेरे हाथों की कठपुतली हूं,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथों की कठपुतली हूं,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।


फागण मेला || श्याम का झुनझुना || Shyam Ka Jhunjhuna || Pramod Tripathi || Shyam Agarwal || Sci

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post