बिहाये लाए रघुवर जानकी को
बिहाये लाए रघुवर जानकी को,
टीका लगाये लाए,
बिन्दियां लगाये लाए,
लगाये लाए सिन्दूर जानकी को,
बिहाये लाए रघुवर जानकी को।
हरवा पहनाये लाए,
हंसली पहनाये लाए,
पहनाये लाए लाकेट जानकी को,
बिहाये लाए रघुवर जानकी को।
झुमका पहनाये लाए,
बाली पहनाये लाए,
पहनाये लाए नथुनी जानकी को,
बिहाये लाए रघुवर जानकी को।
कंगना पहनाये लाए,
चूड़ी पहनाये लाए,
लगाये लाए मेहंदी जानकी को,
बिहाये लाए रघुवर जानकी को।
पायल पहनाये लाए,
बिछिये पहनाये लाए,
लगाये लाए महवार जानकी को,
बिहाये लाए रघुवर जानकी को।
लहँगा पहनाये लाए,
साड़ी पहनाये लाए,
उड़ाये लाए चूनर जानकी को,
बिहाये लाए रघुवर जानकी को।
VIDAI geet।। विदाई गीत || bihaye laye #raghubar #jaanki ko|| nirvah singh|dholak geet ||with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।