देखो शबरी के खुल गए भाग लिरिक्स
देखो शबरी के खुल गए भाग,
कुटिया में राम आ गए,
मेरी कुटिया में गंगा और सरयू,
स्नान करेंगे श्री राम,
कुटिया में राम आ गए।
मेरी कुटिया में चंदन का पेड़ है,
तिलक लगाएं सुबह शाम,
कुटिया में राम आ गए।
भर भर डलिया वो बेरों की लाई,
देखो भोग लगाएं श्री राम,
कुटिया में राम आ गए।
जो बेर शबरी ने श्रीराम को दिए हैं,
देखो राम जी ने खाये झुठे बेर,
कुटिया में राम आ गए।
जो बेर शबरी ने लक्ष्मण को दिए हैं,
लक्ष्मण ने फेंके नीचे बेर,
कुटिया में राम आ गए।
लक्ष्मण को जब शक्ति लगी थी,
संजीवन बन गए बेर,
कुटिया में राम आ गए।
SSDN:-देखो शबरी के खुल गए भाग कुटिया में राम आ | New Ram bhajan 2023 | shabri bhajan | Ram Navami
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं