किसी और की चाबी नहीं लगे भजन
किसी और की चाबी नहीं लगे भजन
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे,
बरसों से बरसों से,
बरसों से पीछे पड़े हुए,
इस चाबी बनाने वाले के।
ताला तो बनाया विधाता ने,
पर चाबी बनाना भूल गया,
ताले का ताले का नंबर याद नहीं,
ताले लटकाने वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे।
कल भी थे लटके लटकाए,
आज भी लटके लटकाए,
पहले लटकाया ताले ने,
और अब इस बंसी वाले ने।
पहले तो विधाता भूल गया,
और बाद में हम भी भूल गए,
हम तो चक्कर में आ गए जी,
चक्र चलाने वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे।
एहसान किया है विधाता ने,
जो चाबी बनाना भूल गया
चाबी के चक्कर में देखो,
हम हो गये मुरली वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे।
बनवारी तमन्ना बदल गयी,
ये ताला पड़ा है तो पड़ा ही रहे,
जीवन भर पीछे पड़े रहे,
इस चाबी बनाने वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे,
बरसों से बरसों से,
बरसों से पीछे पड़े हुए,
इस चाबी बनाने वाले के।
मेरी किस्मत के ताले पे,
बरसों से बरसों से,
बरसों से पीछे पड़े हुए,
इस चाबी बनाने वाले के।
ताला तो बनाया विधाता ने,
पर चाबी बनाना भूल गया,
ताले का ताले का नंबर याद नहीं,
ताले लटकाने वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे।
कल भी थे लटके लटकाए,
आज भी लटके लटकाए,
पहले लटकाया ताले ने,
और अब इस बंसी वाले ने।
पहले तो विधाता भूल गया,
और बाद में हम भी भूल गए,
हम तो चक्कर में आ गए जी,
चक्र चलाने वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे।
एहसान किया है विधाता ने,
जो चाबी बनाना भूल गया
चाबी के चक्कर में देखो,
हम हो गये मुरली वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे।
बनवारी तमन्ना बदल गयी,
ये ताला पड़ा है तो पड़ा ही रहे,
जीवन भर पीछे पड़े रहे,
इस चाबी बनाने वाले के,
किसी और की चाबी नहीं लगे,
मेरी किस्मत के ताले पे,
बरसों से बरसों से,
बरसों से पीछे पड़े हुए,
इस चाबी बनाने वाले के।
New Kahtu Shyam Bhajan ~किसी और की चाबी नहीं लगे मेरी किस्मत के ताले पे ~Jaishankar Choudhary
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दुनिया ने पैसो प्यारो पीरु वेराणा भजन Duniya Ne Paiso Pyaro
- करता हु में वंदना भजन Karata Hu Main Vandana
- देख तेरे ही मन मंदिर में भजन Dekh Tere Hi Man Mandir Me
- सत्ता तुम्हारी भगवन जग में समा रही है Satta Tumhari Bhagwan
- म्हारी रणु बाई क मननि बुलाई Mhari Ranu Bai Ke Bhajan
- श्री राधा युगल किशोर युगलकिशोराष्टक Shri Radha Yugal Kishorashtak
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
