गणपति को याद करे

गणपति को याद करे


Latest Bhajan Lyrics

सब हाथ जोड़ दरबार में,
गणपति का ध्यान धरें,
आओ छोड़ के सारे काम को,
गणपति को याद करें।

सबसे पहले सतगुरु सेवा,
फेर मनाये गणपति देवा,
करे सरस्वती आराधना,
माँ से फरियाद करे,
आओ छोड़ के सारे काम को,
गणपति को याद करें।

लंगर वीरा ज्योत जगाओ,
सब मिलके हनुमान मनाओ,
कर पूजन मेरी मात का,
जीवन आबाद करे,
आओ छोड़ के सारे काम को,
गणपति को याद करें।

हाथ उठाकर मारो ताली,
भरलो अपनी झोली खाली,
आओ आज की पावन रात को,
ना यू बर्बाद करें,
आओ छोड़ के सारे काम को,
गणपति को याद करें।

सिद्धि विनायक गजमुख धारी,
तुम पर सारा जग बलिहारी,
धनुवंशी प्रीत के साथ में,
मिल धन्यवाद करें,
आओ छोड़ के सारे काम को,
गणपति को याद करें।


latest 2024//Ganesh bhajan /ganpati ko yaad kare #sunildjanuvanshi#dhanuvanshimusic


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post