कर ले तू सुमिरन हरि नाम का भजन
कर ले तू सुमिरन हरि नाम का भजन
कर ले तू सुमिरन हरि नाम का,
ये मोती है एक एक तेरे काम का,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरि नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का,
करले तू सुमिरन हरि नाम का।
हरि नाम की ऐसी महिमा महान,
की विष को भी कर दे ये अमृत समान,
जिसे पी के मीरा के बच गए थे प्राण,
कान्हा को भजती थी वो सुबहो शाम,
ना राणा रहा फिर किसी नाम का,
ये मोती है एक एक तेरे काम का,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरि नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का,
करले तू सुमिरन हरि नाम का।
ये गाड़ी ये बंगला जमीन और कार,
हरि नाम के आगे सारे बेकार,
ये रिश्ते ये नाते ये अपनों का प्यार,
तेरे जीने तक का है सारा संसार,
अपनों के हाथों ही जल जायेगा,
हरी नाम ही तेरे संग जायेगा,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरी नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का।
कर ले तू सुमिरन हरि नाम का,
ये मोती है एक एक तेरे काम का,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरी नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का भजन राम का,
भजन राम का भजन राम का।
ये मोती है एक एक तेरे काम का,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरि नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का,
करले तू सुमिरन हरि नाम का।
हरि नाम की ऐसी महिमा महान,
की विष को भी कर दे ये अमृत समान,
जिसे पी के मीरा के बच गए थे प्राण,
कान्हा को भजती थी वो सुबहो शाम,
ना राणा रहा फिर किसी नाम का,
ये मोती है एक एक तेरे काम का,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरि नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का,
करले तू सुमिरन हरि नाम का।
ये गाड़ी ये बंगला जमीन और कार,
हरि नाम के आगे सारे बेकार,
ये रिश्ते ये नाते ये अपनों का प्यार,
तेरे जीने तक का है सारा संसार,
अपनों के हाथों ही जल जायेगा,
हरी नाम ही तेरे संग जायेगा,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरी नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का।
कर ले तू सुमिरन हरि नाम का,
ये मोती है एक एक तेरे काम का,
गया जो समय वो ना फिर आयेगा,
हरी नाम ही तेरे काम आये कर ले,
भजन राम का भजन राम का,
भजन राम का भजन राम का।
गुरुवार श्री हरी का मधुर भजन || हरि नाम का करले सुमिरन || Hari Naam Ka Kar Le Sumiran
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
