हमें दुनिया से क्या लेना हमें बस श्याम
हमें दुनिया से क्या लेना हमें बस श्याम से मतलब
हमें दुनिया से क्या लेना,
हमें बस श्याम से मतलब,
क्यूं भटके दर बदर हम तो,
है खाटू धाम से मतलब।
जमाना मतलबी,
एक दूसरे के वास्ते होगा,
मतलबी हम भी हैं लेकिन,
है अपने काम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
हो सच्ची बात या झूठी,
फर्क कोई नहीं पड़ता,
छलकता प्रेम भक्ति रस,
हमें उस जाम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
मुसीबत कितनी आ जाए,
धैर्य छूटे नहीं अपना,
मिले इज़्ज़त से दो रोटी है,
उसके दाम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
कठिनता से शरण वैभव,
मिली है खाटू वाले की,
जहाँ तक निभ सके अपनी,
है उस अंजाम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
हमें दुनिया से क्या लेना,
हमें बस श्याम से मतलब,
क्यूं भटके दर बदर हम तो,
है खाटू धाम से मतलब।
क्यूं भटके दर बदर हम तो,
है खाटू धाम से मतलब।
जमाना मतलबी,
एक दूसरे के वास्ते होगा,
मतलबी हम भी हैं लेकिन,
है अपने काम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
हो सच्ची बात या झूठी,
फर्क कोई नहीं पड़ता,
छलकता प्रेम भक्ति रस,
हमें उस जाम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
मुसीबत कितनी आ जाए,
धैर्य छूटे नहीं अपना,
मिले इज़्ज़त से दो रोटी है,
उसके दाम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
कठिनता से शरण वैभव,
मिली है खाटू वाले की,
जहाँ तक निभ सके अपनी,
है उस अंजाम से मतलब,
हमें दुनिया से क्या लेना।
हमें दुनिया से क्या लेना,
हमें बस श्याम से मतलब,
क्यूं भटके दर बदर हम तो,
है खाटू धाम से मतलब।
Duniya Se Kya Lena Hume Bus Shyam Se Matlab | हमे तो श्याम से मतलब | Kumar Vaibhav Shyam Bhajan
Song: MatlabSinger: Kumar Vaibhav
Lyricist: Kumar Vaibhav (Bahraich)
Music: Yogesh Bajaj
Video: Palak Entertainment
Category: Shyam Bhajan
Producers: Ramit Mathur
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
