हे माँ मुझको ऐसा घर दे

हे माँ मुझको ऐसा घर दे


Latest Bhajan Lyrics

हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
जिसमें तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो।

हे मां हे मां हे मां हे मां,
जय जय मां जय जय मां,
इक कमरा जिसमें तुम्हारा,
आसन माता सजा रहे,
हर पल हर क्षण भक्तों का,
वहां आना जान लगा रहे,
छोटे बड़े का माँ उस घर में,
एक सामान ही आदर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो,
हे मां मुझको ऐसा घर दे,
जिसमें तुम्हारा मंदिर हो।

इस घर से कोई भी खाली,
कभी सवाली जाये ना,
चैन ना पाऊं तब तक दाती,
जब तक चैन वो पाये ना,
मुझको दो वरदान दया का,
तुम तो दया का सागर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो।

हे मां मुझको ऐसा घर दे,
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो,
हे मां हे मां हे मां हे मां,
जय जय मां जय जय मां।


#navratri special bhajan# "हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो"

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post