आज महाकाल की शादी है

आज महाकाल की शादी है


Latest Bhajan Lyrics

आज महाकाल की शादी है,
गौरी मैया बनी दुल्हनिया,
सजे बाराती हैं,
आज महाकाल की शादी है।

दिन है खूबसूरत,
बड़ा शुभ लग्न मुहूर्त,
देखो क्या जब सजे हैं,
भोले के सारे भगत,
खुशी से झूमें हैं सब,
मिला गौरी को शंकर,
कैसे संजोग मिले हैं,
गौरी को मिल गया भोला,
मैया गौरी से,
मेरे भोले नाथ की शादी है,
आज महाकाल की शादी है।

डमा डम डमरू बाजे,
भोले के साथी नाचे,
गगन से फूल बरसे,
चांद दर्शन को आए,
सारे देवता मिलकर के,
भोले बाबा को सजाये,
भोला नंदी पर चढ़ के,
गौरी को लेने आए,
मां हरसिद्धि से,
मेरे महाकाल की शादी है,
आज महाकाल की शादी है।

अकाल मृत्यु वह मरे,
जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे,
जो भक्त हो महाकाल का,
जो भक्त हो महाकाल का,
जो भक्त हो महाकाल का।


Mahakal Ki Shadi || महाकाल की शादी #शिवभजन #शिवरात्रिभजन #shivratrispecial


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post