हे मातारानी अंगना पधारो महारानी

हे मातारानी अंगना पधारो महारानी


Latest Bhajan Lyrics

मन के आँगन को तेरी यादों से सजाया है,
चंपा चमेली फूल भावों के बिछाए हैं,
तेरे आने के इंतज़ार में खड़ा हूँ माँ,
गीत गए रहा हूँ जो संगीत से नहाएं हैं।

हे अम्बे जगदम्बे शारदा भवानी,
मोरे अंगना पधारो महारानी,
हे मातारानी अंगना पधारो महारानी।

तेरे भक्तों पे पीर पड़ी है भारी,
आजा माँ करके तू सिंह की सवारी,
दीप धरूँ धूप करूँ आरती उतारूं,
मोरे अंगना पधारो महारानी,
हे मातारानी अंगना पधारो महारानी।

तेरे दर्शन के सिवा और ना कुछ मांगूं,
तेरी आँखों में भरा प्यार का समंदर है,
अपने भक्तों को इस सागर में डुबा दो मैया,
तेरे चरणों की धुल मैं जो समां जाऊं,
अपने आँचल का प्यार देके सुला दो मैया।

तेरे दर्शन के सिवा और ना कुछ मांगू,
करदो कृपा जो मोहे नींद से मैं जागूँ,
जीवन की डोर तेरे हाथों में थमाऊँ,
मोरे अंगना पधारो महारानी,
हे मातारानी अंगना पधारो महारानी।

जी भर के मैया तेरी मूरत निहारूं,
चरणों में तेरे माँ जीवन संवारुं,
तन मन को भूल मधुर तेरे जस गाये,
मोरे अंगना पधारो महारानी,
हे मातारानी अंगना पधारो महारानी।


Navratri Special Song | Angana Padharo Maharani | अंगना पधारो महारानी हे मातारानी | Madhur Sharma

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post