मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी

मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी


Latest Bhajan Lyrics

मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी,
मनो या ना मानो आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रखले तू चरणों के पास।

मैं नित उठ के दादी मंदिर पहरूंगा,
तुम्हें देख देख मैया जीवन सवारूंगा,
बस इतनी सी मेरी मैया है खुदगर्जी,
मनो या ना मानो आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रखले तू चरणों के पास।

जब भोग लगावोगे आसान लगाऊंगा,
बड़े प्रेम से दादी पंखा झुलाऊंगा,
मन के भावों की माँ गठरी आगे करदी,
मनो या ना मनो आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रखले तू चरणों के पास।

जब नींद आएगी माँ,
लोरी सुनाऊंगा,
बड़े प्रेम भाव से माँ,
तेरे चरण दबाऊंगा,
कहे श्याम सतावो ना,
अब मान लो माँ जल्दी,
मनो या ना मानो आगे तेरी मर्जी,
मावड़ी रखले तू चरणों के पास।


Maiyaa Tumse Meri Choti By Devendra Begani


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post