हम रामजी के रामजी हमारे हैं लिरिक्स
हम रामजी के रामजी हमारे हैं लिरिक्स
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
वो तो दशरथ राज दुलारे हैं।
मेरे नयनों के तारे हैं,
सारे जग के रखवारे हैं।
मेरे तो प्राण अधारे हैं,
सब भगतन के रखवारे हैं।
जो लाखों पापियों को तारे हैं,
जो अघमन को उधारे हैं।
हम इनके सदा सहारे हैं,
हम उनकी शरण पधारे हैं।
गणिका और गीध उधारे हैं,
हम खड़े उन्हीं के द्वारे हैं।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
वो तो दशरथ राज दुलारे हैं।
वो तो दशरथ राज दुलारे हैं।
मेरे नयनों के तारे हैं,
सारे जग के रखवारे हैं।
मेरे तो प्राण अधारे हैं,
सब भगतन के रखवारे हैं।
जो लाखों पापियों को तारे हैं,
जो अघमन को उधारे हैं।
हम इनके सदा सहारे हैं,
हम उनकी शरण पधारे हैं।
गणिका और गीध उधारे हैं,
हम खड़े उन्हीं के द्वारे हैं।
हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
वो तो दशरथ राज दुलारे हैं।
हम राम जी के राम जी हमारे हैं I Pujya Prembhushanji Maharaj I Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- जागो सोने वालों जगाने वाले आ गये Jago Sone Walo
- अयोध्या में वापस आये श्री राम Ayodhya Me Wapas Aaye Shri Ram
- कितना सुंदर नाम है श्री राम तुम्हारा Kitana Sundar Naam Hai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
