हम रामजी के रामजी हमारे हैं लिरिक्स

हम रामजी के रामजी हमारे हैं लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
वो तो दशरथ राज दुलारे हैं।

मेरे नयनों के तारे हैं,
सारे जग के रखवारे हैं।

मेरे तो प्राण अधारे हैं,
सब भगतन के रखवारे हैं।

जो लाखों पापियों को तारे हैं,
जो अघमन को उधारे हैं।

हम इनके सदा सहारे हैं,
हम उनकी शरण पधारे हैं।

गणिका और गीध उधारे हैं,
हम खड़े उन्हीं के द्वारे हैं।

हम रामजी के रामजी हमारे हैं,
वो तो दशरथ राज दुलारे हैं।


हम राम जी के राम जी हमारे हैं I Pujya Prembhushanji Maharaj I Bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post