कितना सुंदर नाम है श्री राम तुम्हारा Kitana Sundar Naam Hai Kitana Sundar Naam Hai Shri Ram Tumhara
कितना सुंदर नाम है श्री राम, तुम्हारा श्री राम तुम्हारा, दुख और सुख में हम सब, सुमीरै संकट मीटे हमारा।
कौशल्या के प्यारे, दशरथ राज दुलारे, सीता संग बिहाये, धनुष हाथ में धारे, हे सुख दाता भाग्य विधाता, हमने तुम्हें पुकारा, कितना सुंदर नाम है, श्री राम तुम्हारा।
जब से यह धरती बनी है, सूरज चांद सितारे, तब से यह दुनिया वाले, नाम तुम्हारा गाये, पत्थर रूप अहिल्या तारी, लगते चरण तुम्हारा, कितना सुंदर नाम है, श्री राम तुम्हारा।
हम सब मिलकर गाये, जीवन सफल बनाये, आप बने बनवारी, शबरी के घर आये, शबरी के संग प्रीत लगाई, रघुवर प्यार तुम्हारा, कितना सुंदर नाम है, श्री राम तुम्हारा।
गज और ग्रह लड़े जल भीतर, लड़ लड़ गज हारा, गज ने फूल तोड़ कर रघुजी, अर्पण किया तुम्हारे, द्रोपदी की जब लाज बचाई, ग्राहक को आकर मारा, कितना सुंदर नाम है, श्री राम तुम्हारा।
कितना सुंदर नाम है श्री राम, तुम्हारा श्री राम तुम्हारा, दुख और सुख में हम सब, सुमीरै संकट मिटे हमारा।
कितना सुंदर नाम है श्री राम, तुम्हारा श्री राम तुम्हारा, दुख और सुख में हम सब, सुमीरै संकट मीटे हमारा।
KITNA SUNDER NAAM HAI SHRI RAM TUMHARA
Ram Bhajan ll कितना प्यारा नाम है श्री राम तुम्हारा राम जी का धमाकेदार भजन
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।