हम श्याम लाडले हैं कोई आम नहीं हैं

हम श्याम लाडले हैं कोई आम नहीं हैं


Latest Bhajan Lyrics

दुनिया के किसी काम में नाकाम नहीं है
हम श्याम लाडले हैं कोई आम नहीं हैं।

जब हो अंधेरा रस्ता ना कुछ दिखाई दे,
मुझे लीले के आने की आहट सुनाई दे,
लगता है जैसे मेरा बाबा श्याम यहीं हैं,
हम श्याम लाडले हैं कोई आम नहीं हैं।

कभी देख जाके रींगस में क्या नज़ारा है,
लगता है जैसे स्वर्ग को निचे उतारा है,
ना हाथ कोई जिसमे निशान नहीं हैं,
हम श्याम लाडले हैं कोई आम नहीं हैं।

मिल जाएं कोई प्रेमी किसी भी मोड़ पे,
करते हैं जय श्रीश्याम दोनों हाथ जोड़के,
हेलो हाय का तो यहाँ काम नहीं हैं,
हम श्याम लाडले हैं कोई आम नहीं हैं।

दुनिया में शैली यु हीं तो मशहूर नहीं हैं,
बुलंदी पे सितारे पर गुरूर नहीं है,
बाबा के सिवा किसी के ग़ुलाम नहीं हैं,
हम श्याम लाडले हैं कोई आम नहीं हैं।

हम श्याम लाडले हैँ कोई आम नहीं है/hum shyam ladle vishal shally latest 2024 khatu shyam hit bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post