तुम कृपा करो महारानी जन पर कृपा करो

तुम कृपा करो महारानी जन पर कृपा करो

तुम कृपा करो महारानी जन पर कृपा करो

तुम कृपा करो महारानी, जन पर कृपा करो
सब पर कृपा करो, जन पर कृपा करो

दुखियों की तुम दाता हो माँ
सबकी भाग्य विधाता हो माँ
तुमसे रोशन चाँद और तारे
धरती अम्बर तेरे सहारे
कल्याण करो कल्याणी
सब पर कृपा करो

हम पर भी उपकार करो माँ
हमरा भी उद्धार करो माँ
कर भी दो कल्याण हमारा
मानेँगे एहसान तुम्हारा
वर दे दो ऐ वरदानी
जन पर कृपा करो

मैया हमको तेरा सहारा
तेरे बिना न कोई हमारा
हम बच्चे अनजान हैं माता
तू तो जानी जान है माता
हे अंबे आद भवानी
जन पर कृपा करो



Tum Kripa Karo Maharani By Narendra Chanchal [Full Song] I Kripa Karo Maharani

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


माँ से दया, रक्षा और उद्धार की याचन करता है माँ सभी दुखियों की दाता हैं, सबके भाग्य की विधाता हैं; चाँद–तारे, धरती–आकाश सब उनके सहारे विजित हैं। भक्त माँ से प्रार्थना करता है कि जैसे वह सबका कल्याण व उद्धार करती हैं, वैसे ही अपनी दया की वर्षा भक्तों पर भी करें। जब भी भक्त सच्चे मन से माँ के चरणों में शरण लेकर उनका नाम जपता है—माँ उसकी पीड़ा, भय और संकट हरकर उसे जीवन में सुख, साहस और सुरक्षा का अनुभव कराती है। माँ अपने बच्चों की पुकार कभी अनसुनी नहीं करतीं—वे निरंतर रक्षा, मार्गदर्शन तथा कल्याण करती हैं और भक्त को आश्रय एवं विश्वास दिलाती हैं कि इस संसार में जब कोई साथ न हो तो माँ अम्बे ही सदा जीवन की रक्षक रहती हैं.
 
Devi Bhajan: Tum Kripa Karo Maharani
Album: Kripa Karo Maharani
Singer: Narendra Chanchal
Composer: Surendra Kohli
Lyrics: Narendra Chanchal
Music Label:T-Series
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post