जादू कर गयो जादू कर गयो रे भजन

जादू कर गयो जादू कर गयो रे भजन

 
जादू कर गयो जादू कर गयो रे भजन

जादू कर गयो जादू कर गयो रे,
मोहन ताहि जादू कर गयो रे,
मंदिर जाती मीरा ने,
सांवरियो मिल गयो रे,
मोहन ताहि जादू कर गयो रे।

राणो मीरा से बतलावे के हो गयो,
थाने क्यों ना बतावे,
फीका पड़ गया नैन,
फर्क भोली में पड़ गयो रे,
मोहन ताहि जादू कर गयो रे।

आज मिलो म्हाने बनवारी,
पल पल जाऊ मैं बलिहारी,
चुरा लिया महारा नैन के दिल पे,
ताला जड़ गयो री,
मोहन ताहि जादू कर गयो रे।

राणो मीरा ने समझावे,
बड़ा घरा की रीत बतावे,
पुलके लगा दियो दाग पति,
जीवत मर गयो रे,
मोहन ताहि जादू कर गयो रे।

मनमोहन है पति हमारो सारे,
जग को है रखवारो,
कहता राधे श्याम मीरा ने,
मोहन मिल गाइयों री,
मोहन ताहि जादू कर गयो रे।


MEERA BHAJAN | मीरा भजन | NEW MEERA BHAJAN 2019 | SURBHI CHATURVEDI

 ❖SONG : भाव प्रवाह मीरा BHAV PRAVAH MEERA 
❖SINGER : SURBHI CHATURVEDI 
❖ MUSIC : VIJAY NANDA
❖LYRICIST : TRADITIONAL 
❖CREATIVE : SURESH DADHICH 
❖VIDEO : LANGOTIYAZZ VFX LAB

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post