जिसके हृदय में राम नाम बंद है लिरिक्स Jiske Hridya me Ram Bhajan Lyrics
जिसके हृदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा,
इस दुनिया से करके किनारा,
राम जी रजा में जो रजामंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके हृदय में राम नाम बंद है।
बुरी संगत की रंगत से दूर रहे,
निंदा चुगली कभी किसे से न करे,
जिसको सत्संग हर दम पसंद है,
उस को हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसके हृदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा,
इस दुनिया से करके किनारा,
राम जी रजा में जो रजामंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके हृदय में राम नाम बंद है।
बुरी संगत की रंगत से दूर रहे,
निंदा चुगली कभी किसे से न करे,
जिसको सत्संग हर दम पसंद है,
उस को हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
जिसके हृदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।
भजन नहीं अमृत है जिसके हृदय में राम नाम बन्द है { राम भजन } Pujya Shri Devendra Maharaj Ji
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- धाम अयोध्या जैसा लिरिक्स Dham Ayodhya Jaisa Lyrics
- जलाओ दीप घर घर में मेरे प्रभु राम आये है लिरिक्स Jalao Deep Ghar Ghar Lyrics
- सियाराम की जय जय बोले हनुमत लिरिक्स Siyaram Ki Jay Bhajan Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।