जिसके हृदय में राम नाम बंद है

जिसके हृदय में राम नाम बंद है


Latest Bhajan Lyrics

जिसके हृदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा,
इस दुनिया से करके किनारा,
राम जी रजा में जो रजामंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है,
जिसके हृदय में राम नाम बंद है।

बुरी संगत की रंगत से दूर रहे,
निंदा चुगली कभी किसे से न करे,
जिसको सत्संग हर दम पसंद है,
उस को हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसके हृदय में राम नाम बंद है,
उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।


भजन नहीं अमृत है जिसके हृदय में राम नाम बन्द है { राम भजन } Pujya Shri Devendra Maharaj Ji

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post