कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु

कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु


Latest Bhajan Lyrics

सब पे तेरी दया का नूर बरस रहा है,
फिर क्यूं दयालु ये दास तरस रहा है,
देखकर दशा मुझ दीन की,
ना किनारा कीजिये,
मेरी भी होगी सुनाई,
इतना तो इशारा कीजिये।

तूने लाखों की बिगड़ी संवारी प्रभु,
कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु,
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु,
कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु।

सब्र करने की बाबा इन्तेहां हो गयी,
धीर धरने की अब मुझमें शक्ति नहीं,
मेरी ओर ज़रा देखो एक बारी प्रभु,
कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु।

तेरी रहमत अगर हो जायेगी,
सूखी डाली हरी हो जायेगी,
अब खिलादो मेरी भी फुलवारी प्रभु,
कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु।

अपना सुख दुख तुझी को सुनाया है,
तेरे आगे ही हाथों को फैलाया है,
मेरी तुमसे ही है रिश्तेदारी प्रभु,
कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु।

माधव खाली जो चौखट से जाऊंगा,
कैसे मुँह मैं जहां को दिखाऊंगा,
तेरे कन्धों पे सारी जिम्मेदारी प्रभु,
कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु,
मेरी बारी प्रभु इक बारी प्रभु,
कब आयेगी बतादो मेरी बारी प्रभु।


बिगड़ी सँवारी प्रभु | Bigdi Sanwari Prabhu | New Khatu Shyam Bhajan 2023 | Reshmi Sharma


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post