खुशियां मनाओ सारे भंगडें पाओ
खुशियां मनाओ सारे भंगडें पाओ,
रल मिल के सारे तालियां,
बजाओ हर कोई ऐयो बोले,
मेरी माँ ने आना।
चारों पासे फूल बरसाओ,
पता नहीं माँ कीधरों आवे,
सारे पर्दे खोलो मेरी माँ ने आना,
खुशियां मनाओ सारे भंगडें पाओ।
लाललाल चोला मेरी मैया ने पाया,
सतरंगी चोला मेरी माँ ने पाया,
लाल चुनरिया ओढ़े मेरी माँ ने आना,
खुशियां मनाओ सारे भंगडें पाओ।
ऊँचा आसन माँ दा लगावां,
माँ अपनी दे सदके जावां,
बोलो जय जयकारे मेरी माँ ने आना,
खुशियां मनाओ सारे भंगडें पाओ।
मै मईया दा थाल सजावा,
माँ अपनी नू भोग लगावा,
कंज कंज कंजका बटोरे,
मेरी माँ ने आना,
खुशियां मनाओ सारे भंगडें पाओ।
SSDN:-ख़ुशियाँ मनाओ सारे भगडे पाओ | Mata Rani bhajan | Devi bhajan | Navratri special Day 1
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Related Posts: