खाटू श्याम तेरा नाम भजन
हार गया हूं टूट गया हूं,
मुझे लेना तुम संभाल बाबा,
तेरे बिना इस जग में बोलो,
कौन सुने मेरा हाल बाबा।
खाटू श्याम तेरा नाम,
मैं पुकारूं सुबहो शाम,
मैं दर तेरे आया,
लेकर झोली खाली,
ओ दुनिया के वाली,
कर नजर मेहर वाली,
ओ दुनियाँ के वाली,
कर नजर मेहर वाली,
मेरी मुश्किल का कर इंतजाम,
बन जाए काम खाटू श्याम,
खाटू श्याम तेरा नाम,
मैं पुकारूं सुबहो शाम।
सुना है तू हारे का सहारा श्यामजी,
कितनी जिंदगीयों को,
संवारा श्याम जी,
आखिरी उम्मीद मेरी तू खाटू नरेश,
मैं भी तो हूँ किस्मत का,
मारा श्याम जी,
मैं भी तो हूं किस्मत का,
मारा श्याम जी,
तू मंजिल है तू ही अंजाम,
बन जाए काम खाटू श्याम,
खाटू श्याम तेरा नाम,
मैं पुकारूं सुबहो शाम।
शीश के दानी तू सबका,
दाता है प्रभु,
कलियुग का राजा कहा,
जाता है प्रभु,
तीन बाण धारी मुझे,
रस्ता दिखा,
पल पल मन घबराता है प्रभु,
पल पल मन घबराता है प्रभु,
मेरे दिल का तू बन आराम,
बन जाए काम खाटू श्याम,
खाटू श्याम तेरा नाम,
मैं पुकारूं सुबहो शाम।
दिल से फरियाद,
निकली है सरकार,
डूबती नैया को तू,
लगा दे उस पार,
तेरी चौखट पे तेरा,
हो के आ गया,
तेरा ही रहूँगा,
अब लख दात्तार,
मेरा जग में हो रोशन नाम,
बन जाए काम खाटू श्याम,
खाटू श्याम तेरा नाम,
मैं पुकारूं सुबहो शाम।
Khatu Shyam Tera Naam || Roshan Prince || खाटू श्याम तेरा नाम || Khatu Shyam Bhajan #khatushyam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- हम वन के वासी नगर जगाने आए Hum Van Ke Vasi
- मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल Mere Lakhan Dulare Bol