आजा ए भवानी तेरा सेवक भजन
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में तारा चिमकै,
आजा ए भवानी तेरा सेवक तरसै,
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में।
लाल सुरंगी मेंहदी थारे,
हथल्या राचे लाल,
धाम है थारो झुंझनू मैया,
मंदिर बण्यो विशाल,
सिंह पर बैठ्या मैया जी,
नै सेवक निरखै,
आजा ए भवानी तेरा सेवक तरसै,
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में।
हाथां सोवै लाल चुड़ो माँ,
गल विच नौ सर हार
लाल कसुमल कब्जो सोवै,
लंपि की बहार,
कानां माहि झुमका,
माँ के मोती चिमकै,
आजा ए भवानी तेरा सेवक तरसै,
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में।
माथे सोवै बोरलो,नैना काजल री रेख,
पलका तो उघाड़ो मैया टाबरियां नै देख,
कबसे खड़्या पुकारा,
थारा सेवक बिलखै,
आजा ए भवानी तेरा सेवक तरसै,
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में।
पग पैजनियाँ कमर तागड़ी,
सिर पर चंवर डुले,
जगमग थारी ज्योत जगे माँ,
छप्पन भोग लगे,
देख देख थारो रूप सुहानो,
मनड़ो हरसै,
आजा ए भवानी तेरा सेवक तरसै,
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में।
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में,
तारा चिमकै,
आजा ए भवानी तेरा सेवक तरसै,
झिलमिल झिलमिल चूनड़ी में।
JHILMIL JHILMIL CHUNRI ME (SAURABH MADHUKAR)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- हम वन के वासी नगर जगाने आए Hum Van Ke Vasi