खाटू वाला मेरा श्याम भजन
जब जब मैं हारा,
बाबा तूने दिया है सहारा,
मैं हूं बिछड़ा मैं हूं भटका,
तू है श्याम किनारा,
हे शीश के दानी तेरा है बड़ा नाम,
तू है तो दिन है मेरा तू है तो शाम,
तू है तो शाम,
जग मैं सुंदर एक ही नाम,
खाटू वाला मेरा श्याम,
बन जाते हैं सब बिगड़े काम,
जब जब लेता तेरे नाम।
काली कमली मोरछड़ी,
और होठों पर मुस्कान है,
कृष्ण को तूने हंसते हंसते,
दिया शीश का दान है,
तेरे दर पर आके सारे,
कष्ट मेरे मिट जाते हैं,
बाबा तेरे दर्शन भी,
मेरे लिए वरदान है,
मोरवीनन्दन और दुःख भंजन,
ऐगोविंद का अवतार है तू,
सेठों का सेठ साँवरे,
बाबा लखदातार है तू,
सबकी बिगड़ी बनाने वाले,
तेरी महिमा न्यारी है।
मोर मुकुट छवि प्यारी तेरी,
नीले का अवसर है तू,
तेरी ही कृपा से,
मेरी बच्ची हुई है आन,
तेरे चरणों माई पौ,
माई मेरे चारों धाम,
मेरे चारों धाम,
जग माई सुंदर एक ही नाम,
खाटू वाला मेरा श्याम।
हे बाबा श्याम मेरा बस,
इतना सा एक काम कर दो,
अपने भक्तों के चेहरों पे,
बाबा मुस्कान भर दो,
खाटू से दर्शन करके जब,
वो अपने घर को लौटे,
जैसा किया सुदामा को,
तुम उनको भी हैरान कर दो,
मेरी किस्मत माई बाबा,
बस तेरी सेवादारी लिख दे,
आता रहु शरण तेरी,
बस इतना लाख दातारी लिख दे,
चले कलम अजीत की बाबा,
तेरे प्यार की सलाह से,
देना इसको शक्ति की,
ये तेरी महिमा सारी लिख दे,
हारे का सहारा,
मेरा खाटू वाला श्याम,
तेरे ही गुण गाऊँ,
मैं आठों के आठों याम,
मेरे आठों याम।
KHATU WALA MERA SHYAM : Ajeet Choudhary Ft. Mg Gang || Khatu Shyam Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।