प्राणों से भी प्यारा दादी धाम तुम्हारा भजन
प्राणों से भी प्यारा दादी धाम तुम्हारा भजन
प्राणों से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।
तूने सबको तारा,
सबका जीवन संवारा,
तेरे बिन कौन दादी,
हम भगतों का सहारा।
अटके कभी जो नैया,
बने तू खिवैया,
कष्ट तू सभी के काटे,
मेरी मैया।
अंधेरे जीवन का माँ,
तू ही उजियारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा,
प्राणों से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा।
आँसू जो बहते,
तू आँचल से पोछे,
ममता लुटा कर मैया,
हाल मेरा पूछे।
नित उठकर दादी,
मैं जपूं नाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।
प्राणों से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।
दादी धाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।
तूने सबको तारा,
सबका जीवन संवारा,
तेरे बिन कौन दादी,
हम भगतों का सहारा।
अटके कभी जो नैया,
बने तू खिवैया,
कष्ट तू सभी के काटे,
मेरी मैया।
अंधेरे जीवन का माँ,
तू ही उजियारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा,
प्राणों से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा।
आँसू जो बहते,
तू आँचल से पोछे,
ममता लुटा कर मैया,
हाल मेरा पूछे।
नित उठकर दादी,
मैं जपूं नाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।
प्राणों से भी प्यारा,
दादी धाम तुम्हारा,
दर्शन कर हो जाता,
ये जीवन सफल हमारा।
दादी धाम तुम्हारा ~ Shweta Agrawal ~ Dadi Dham Tumhara ~ New Dadi Bhajan 2020 ~ SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
