कोई दुख में करीब ना आया लिरिक्स
कोई दुख में करीब ना आया,
कोई दुख में करीब ना आया,
मेरे श्याम ने हाथ बढ़ाया।
कोई दिल का हाल ना पूछे रे,
मुझे पग पग राह ना सूझे रे,
घनघोर अंधेरा छाया,
मेरे श्याम ने हाथ बढ़ाया।
जब मुश्किल ने मुझको घेरा था,
कोई अपना नहीं ये मेरा था,
अपनों ने मुझे रुलाया,
मेरे श्याम ने हाथ बढ़ाया।
अब श्याम है चाहत तेरी रे,
और तमन्ना मेरी रे,
मै तो जब जब दर तेरे आया,
मेरे श्याम ने हाथ बढाया।
SSDN:-कोई दुःख में करीब ना आया | krishna bhajan | Radha Krishna bhajan | Anandpur bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं