मैं तो भानू बाबा के घर जाऊंगी लिरिक्स

मैं तो भानू बाबा के घर जाऊंगी लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

मैं तो भानू बाबा के घर जाऊंगी,
मैं तो भानू बाबा के घर जाऊंगी,
हां बधाई लेके आऊंगी,
अरे हां बधाई लेके आऊंगी।

मैंने सुना है वहां लाली भई है,
लाली भी जग से निराली भई है,
जाके लाली के दर्शन पाऊंगी,
हां बधाई लेके आऊंगी,
अरे हां बधाई लेके आऊंगी।

मैं तो भानू बाबा के घर जाऊंगी,
मैं तो भानू बाबा के घर जाऊंगी,
हां बधाई लेके आऊंगी,
अरे हां बधाई लेके आऊंगी।

अरी गौने में लाई जो पचरंग साड़ी,
जयपुरिया लहंगा,
वा पे गोटे की किनारी,
वा में लहर लहर लहराऊंगी,
वा में लहर लहर लहराऊंगी,
हां बधाई लेके आऊंगी।

मैं तो भानु बाबा के घर जाऊंगी,
हां बधाई लेके आऊंगी,
अरे हां बधाई लेके आऊंगी।

ऐरी सखी आज लागी या मन में,
ऐरी सखी आज लागी या मन में,
कब पहुचुंगी मैं श्री महलन में,
मुख निरख निरख बलि जाऊंगी,
हां बधाई लेके आऊंगी।


Radha Ashtami 2024 | मैं तो भानू बाबा के घर जाऊंगी | Arushi Ghambhir | Bhav Pravah #radheradhe


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post