क्या मांगो जो रहे हमेशा Kya Mango Jo Rahe Hamesha Lyrics
क्या मांगो जो रहे हमेशा,
इस जीवन का क्या है भरोसा।
आंखों में बस तेरी तस्वीर हो,
ऐसी कन्हैया मेरी तकदीर हो,
क्या मांगो जो रहे हमेशा।
बड़े बड़े धनवानों का,
सब कुछ यही पे छूट गया,
युं लगता जैसे कोई,
अपना ही उन्हें लूट गया,
तेरा नाम ही मेरी जागीर हो,
ऐसी कन्हैया मेरी तकदीर हो,
क्या मांगो जो रहे हमेशा।
तेरी यारी छोड़ के दुनिया,
झूठे मीत बनाती है,
संकट का जब वक़्त है आता,
याद तुम्हारी आती है,
हाथों में तुमसे मिलने की लकीर हो,
ऐसी कन्हैया मेरी तकदीर हो,
क्या मांगो जो रहे हमेशा।
सेवा अपनी देकर तूने,
मान दिया इंसान को,
भूल नहीं सकता है रोमी,
तेरे इस एहसान को,
अंत समय में,
यमुना जी का तीर हो,
ऐसी कन्हैया मेरी तकदीर हो,
क्या मांगो जो रहे हमेशा।
मैं तुमसे दौलत क्या मांगू मैंने सुना तू यार गरीबों का | Romi ji - bhajan 2021 |
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।