मेरे बालाजी चले आना लिरिक्स Mere Balaji Chale Aana Lyrics

मेरे बालाजी चले आना लिरिक्स Mere Balaji Chale Aana Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

विनती मेरी सुनकर,
मेरे बालाजी चले आना,
मैं ध्यान धरूं तेरा,
मेरे भी संकट मिटा जाना।

समझके तुझको अपना,
मैं मन की बताता हूँ,
सबकी तू सुनता है सो,
अपनी भी सुनाता हूँ,
सुनने मेरी भी व्यथा,
हनुमंत चले आना,
मैं ध्यान धरूं तेरा,
मेरे भी संकट मिटा जाना।

तुझ बिन केसरी नंदन मेरे,
मेरा कोई ना सहारा है,
जीवन सारा अपना मैंने,
तेरे चरणों में वारा है,
बनके सहारा मेरा सदा,
साथ निभा जाना,
मैं ध्यान धरूं तेरा,
मेरे भी संकट मिटा जाना।

क्या हुई खता,
क्यूं मुझसे तू रूठा है,
इस बेरुखी से तेरी,
देख दिल मेरा टूटा है,
भूल मुझे मेरी मेरे प्रभु,
आकर बता जाना,
मैं ध्यान धरूं तेरा,
मेरे भी संकट मिटा जाना।

आँखों में भरे हैं आंसू,
मेरे नाथ तरस खाओ,
करते हो दया सब पर,
मुझ पर भी बरसाओ,
मेहर करने दास पर,
संकट हर्ता चले आना,
मैं ध्यान धरूं तेरा,
मेरे भी संकट मिटा जाना।

विनती मेरी सुनकर,
मेरे बालाजी चले आना,
मैं ध्यान धरूं तेरा,
मेरे भी संकट मिटा जाना।


फरियाद मेरी सुनके हनुमान चले आना | HANUMAN CHALE AANA | Latest Bageshwar Dham Sarkar Bhajan



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

+

एक टिप्पणी भेजें