कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो~२
अंगना पधारो, मेरे घर में पधारो,
नित ही निवेदन करता हूं, मैं आकर मुझको तारो।।
जीवन नैया डूबी जाए, कोई ना इसको पार लगाए२
मन में इक आशा को लेकर, ठाकुर द्वार तुम्हारे आए,
सबको छोड़ छोड़ कर बैठा२, तुम ही एक सहारो।
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो।।
सपने पल भर में ही टूटे, तुम्हरी खातिर अपने छूटे२
इन नयनों से देख न पाऊं, लगता है प्रभु तुम भी रूठे,
कृष्णाजी के संग में आकर२, जीवन मेरा सँवारो।
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो।।
अंगना में सब फूल बिछाकर, घर को खूब सजाया मैंने२
केसर की खुशबू से ठाकुर, निज घर को महकाया,
शबरी जैसा हुआ मेरा मन२, बनकर राम पधारो।
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो।।
नित ही निवेदन करता हूं, मैं आकर मुझको तारो२
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो२
अंगना पधारो, मेरे घर में पधारो।।
अंगना पधारो, मेरे घर में पधारो,
नित ही निवेदन करता हूं, मैं आकर मुझको तारो।।
जीवन नैया डूबी जाए, कोई ना इसको पार लगाए२
मन में इक आशा को लेकर, ठाकुर द्वार तुम्हारे आए,
सबको छोड़ छोड़ कर बैठा२, तुम ही एक सहारो।
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो।।
सपने पल भर में ही टूटे, तुम्हरी खातिर अपने छूटे२
इन नयनों से देख न पाऊं, लगता है प्रभु तुम भी रूठे,
कृष्णाजी के संग में आकर२, जीवन मेरा सँवारो।
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो।।
अंगना में सब फूल बिछाकर, घर को खूब सजाया मैंने२
केसर की खुशबू से ठाकुर, निज घर को महकाया,
शबरी जैसा हुआ मेरा मन२, बनकर राम पधारो।
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो।।
नित ही निवेदन करता हूं, मैं आकर मुझको तारो२
कल्लाजी महाराज मेरे अंगना पधारो२
अंगना पधारो, मेरे घर में पधारो।।
New Kallaji Bhajan 2024 || Kallaji Angana Padharo || अंगना पधारो कल्लाजी || Rohit Bhushan Mishra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
