गजानन जी हमारे घर आओ बुलाते है चले आओ
गजानन जी हमारे घर आओ बुलाते है चले आओ
जय जय गणराज मनाऊं,
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक है सांस इस तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
देवों के महाराजा तुम,
जल्दी से आ जाना,
रिद्धि सिद्धि संग बाबा,
शिव गौरा को भी लाना,
ब्रह्मा विष्णु को लाना,
संग राम सिया को लाना,
राधे कृष्ण गोकुल से,
हनुमान को भी बुलवाना,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
शुभ अवसर आंगन में,
हर विघ्न हरो हे देवा,
आकर मंगल सब कर दो,
हम करते तेरी सेवा,
जो भी आशा है मन में,
आकर पूरी सब कर दो,
खोई है तुषा भजन में,
उसकी पीड़ा सब हर लो,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
जय जय गणराज मनाऊं,
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक है सांस इस तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक है सांस इस तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
देवों के महाराजा तुम,
जल्दी से आ जाना,
रिद्धि सिद्धि संग बाबा,
शिव गौरा को भी लाना,
ब्रह्मा विष्णु को लाना,
संग राम सिया को लाना,
राधे कृष्ण गोकुल से,
हनुमान को भी बुलवाना,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
शुभ अवसर आंगन में,
हर विघ्न हरो हे देवा,
आकर मंगल सब कर दो,
हम करते तेरी सेवा,
जो भी आशा है मन में,
आकर पूरी सब कर दो,
खोई है तुषा भजन में,
उसकी पीड़ा सब हर लो,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
जय जय गणराज मनाऊं,
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक है सांस इस तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ,
गजानन जी हमारे घर आओ,
बुलाते हैं चले आओ।।
#video ~ गजानन जी घर आओ | #Tusha Tiwari | Gajaanan Jee Ghar Aao | New Bhajan Song 2025
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

