माँ आती ही होगी लिरिक्स

माँ आती ही होगी लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

देवी मैया के नवरात आये,
ले के ख़ुशियों की सौगात,
आये ए भैया,
के जल्दी जल्दी चौकी सजाओ,
जी दीपक जलाओ,
माँ आती ही होगी।

पूरे मण्डप में इत्र का छिड़काव हो,
मैया मोहित हो सेवा में वो भाव हो,
खूब सुन्दर सजा माँ का दरबार हो,
देखते सब रहें ऐसा श्रृंगार हो,
फूल बागों से मँगवाया जाये,
माला माली से गढ़वाया जाये ए भैया,
राहों में जल्दी फूल बिछाओ,
रंगोली बनाओ,
माँ आती ही होगी।

भोग मैया का जल्दी से तैयार हो,
भोग ऐसा हो जिसमें भरा प्यार हो,
भोग जितना ही माँ को पसन्द आयेगा,
मैया खायेगी हमको आनन्द आयेगा,
पूड़ी हलवा चना बन जाये,
मैया के हृदय को जो भाये ए भैया,
जल्दी से हलवाई बुलाओ,
प्रसाद बनवाओ,
माँ आती ही होगी।

होगा कीर्तन भजन मैया होगी मगन,
रात भर मस्ती में झूमेंगे भक्तगण,
झांकियां होंगी मैया के दरबार में,
न कमी है कोई माँ के भण्डार में,
मोहित साईं को बुलवाया जाये,
भेंटें मैया को सुनवाया जाये ए भैया,
जल्दी से डीजे सेट करवाओ,
जगराता कराओ,
माँ आती ही होगी।


माता रानी के स्वागत का भजन । Maa Aati Hi Hogi । माँ आती ही होगी । Mohit Sai Ji (Ayodhya)


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post