मां जगदम्बे दर्श अपना दिखा दोगी तो क्या होगा
मां जगदम्बे दर्श अपना,
दिखा दोगी तो क्या होगा,
मां चरणों में मुझे अपने,
बसा दोगी तो क्या होगा।
पड़ी मझधार में नैया,
खिवैया कोई नहीं अपना,
किनारे पर अगर नैया,
लगा दोगी तो क्या होगा।
गगन तक ढूंढ कर आई,
पता मां पाया नहीं तेरा,
ठिकाना अपने रहने का,
बता दोगी क्या होगा।
पिता खुद मात और बंधु,
जगत में कोई नहीं अपना,
मुझे चरणों की दासी तुम,
बना लोगी तो क्या होगा।
हृदय में ध्यान हो तेरा,
जुबान पर नाम हो तेरा,
पाठ निजधाम का मैया,
पढा दोगी तो क्या होगा।
मां जगदम्बे दर्श अपना दिखा दोगी तो क्या होगा
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।