मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी लिरिक्स Main Kaha Bithu Ram Kutiya Lyrics
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी,
छोटी सी हां छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी,
छोटी सी छोटी सी कुटिया छोटी सी।
गंगा से मैं जल ले आऊं,
जल से तुम्हारे चरण धुलाऊं,
तुम चरण धुलालो राम कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
जंगल से मैं कुशा ले आऊं,
कुशा ले आकर मैं आसन बनाऊं,
आ कर के बैठो राम कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
बागों से मैं फुल ले आऊं,
फूलों से मैं हार बनाऊं,
तुम गले में पहनो राम कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
जंगल से मैं बेर ले आऊं,
बेरों का मैं भोग लगाऊं,
मेरा भोग करो स्वीकार,
कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
छोटी सी हां छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी,
छोटी सी छोटी सी कुटिया छोटी सी।
गंगा से मैं जल ले आऊं,
जल से तुम्हारे चरण धुलाऊं,
तुम चरण धुलालो राम कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
जंगल से मैं कुशा ले आऊं,
कुशा ले आकर मैं आसन बनाऊं,
आ कर के बैठो राम कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
बागों से मैं फुल ले आऊं,
फूलों से मैं हार बनाऊं,
तुम गले में पहनो राम कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
जंगल से मैं बेर ले आऊं,
बेरों का मैं भोग लगाऊं,
मेरा भोग करो स्वीकार,
कुटिया छोटी सी,
मैं कहां बिठाऊं राम कुटिया छोटी सी।
#मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी सी ||Ram Bhajan||shiv parvati kirtan mandli
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Related Posts: