मैं क्या लिखूं शिव तेरे लिए लिरिक्स
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव।
मैं क्या लिखूं शिव तेरे लिए,
तू लिखता सबकी तक़दीरें,
मैं क्या कहूं शिव तेरे लिए,
तू रखता सबकी तस्वीरें,
जटाओं से तेरे गंगा बहती,
नाम तेरा ही शिव शिव भोले,
भोले बम बम बम भोले बम बम बम,
भोले बम बम बम भोले बम बम बम।
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव।
भस्मधारी तू डमरुधारी,
त्रिशूल तेरा हथियार है,
गले में तेरे नागों की माला,
सर पे जटाएं ताज है,
विष पीके तूने सबको बचाया,
नीलकंठ शिव तू कहलाया,
तीन लोक है तुझमे समाया,
भोले तेरी है ऐसी माया।
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।
नंदी की करते हो तुम सवारी,
पारवती मैया है तुमको प्यारी,
दूर से तेरे चरणों में आया,
झोली खाली मैं भी लाया,
पाप पुण्य पे तेरी निगाहें,
स्वर्ग नर्क तेरे हाथ में,
तेरी दया हो जाए जिस पर,
फिर रहता उसके साथ में।
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव,
ओ मेरे महादेव ओ मेरे महादेव।
मैं क्या लिखूं शिव तेरे लिए,
तू लिखता सबकी तक़दीरें,
मैं क्या कहूं शिव तेरे लिए,
तू रखता सबकी तस्वीरें।
O Mere Mahadev | ओ मेरे महादेव | Shivratri 2024 Bhajan | Arvind Meena | Mai Kya Likhu Tere Liye
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं