शरणागत की लाज बचाए सुंदर श्याम निराला
शरणागत की लाज बचाए सुंदर श्याम निराला
धन्य धुंधारो देश है, खाटू नगर सुजान,
वहाँ विराजत श्याम प्रभु और रखते भगत का मान ।।
खाटू में है घट~घट वासी श्याम जी,
पारब्रह्म पूरन अविनाशी श्याम जी ।।
शरणागत की लाज बचाए, सुंदर श्याम निराला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
ये लख~दातार कहाए, भक्तन की लाज बचाए,
बिगड़ी उनकी बन जाए, जो श्याम शरण में आए,
फिर हार न हो उस भक्त की, जिसका हर पल है रखवाला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
कर ले जो दीदार खाटू वाले का,
हो जाए कल्याण उस मतवाले का ।।
एक बार जो खाटू आए, वो श्याम रंग रंग जाए,
फिर श्याम के रंग में रंग कर, नित श्याम नाम वो गाए,
बिगड़ा हुआ नसीब बनाए, खोले किस्मत का ताला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
सच्चे मन से ध्यावे, जो कोई श्याम धनी,
मिट जाए हर एक कष्ट, जो घूमे मोर छड़ी ।।
फागुन के मेले में, जो भगत निशान उठाया,
और तोरण~द्वार पर आकर, मेरे श्याम को शीश नवाया,
मझधार पड़ी उस भक्ति की नैया, पार लगाने वाला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
शरणागत की लाज बचाए, सुंदर श्याम निराला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
वहाँ विराजत श्याम प्रभु और रखते भगत का मान ।।
खाटू में है घट~घट वासी श्याम जी,
पारब्रह्म पूरन अविनाशी श्याम जी ।।
शरणागत की लाज बचाए, सुंदर श्याम निराला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
ये लख~दातार कहाए, भक्तन की लाज बचाए,
बिगड़ी उनकी बन जाए, जो श्याम शरण में आए,
फिर हार न हो उस भक्त की, जिसका हर पल है रखवाला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
कर ले जो दीदार खाटू वाले का,
हो जाए कल्याण उस मतवाले का ।।
एक बार जो खाटू आए, वो श्याम रंग रंग जाए,
फिर श्याम के रंग में रंग कर, नित श्याम नाम वो गाए,
बिगड़ा हुआ नसीब बनाए, खोले किस्मत का ताला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
सच्चे मन से ध्यावे, जो कोई श्याम धनी,
मिट जाए हर एक कष्ट, जो घूमे मोर छड़ी ।।
फागुन के मेले में, जो भगत निशान उठाया,
और तोरण~द्वार पर आकर, मेरे श्याम को शीश नवाया,
मझधार पड़ी उस भक्ति की नैया, पार लगाने वाला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
शरणागत की लाज बचाए, सुंदर श्याम निराला,
मेरा खाटू वाला श्याम, मेरा खाटू वाला ।।
मेरा खाटू वाला श्याम " भजन " Mara khatu wala shyam ।। Khatu shyam bhajan by shubham sen (Full HD)
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
