आज है राधा अष्टमी आई लिरिक्स
आज है राधा अष्टमी आई,
बरसाने में जगह जगह पर,
देवें रसिक दिखाई।
बजे ढोल डफ बीण सारंगी,
बाज रही शहनाई,
रावल प्रकटी कमल किशोरी,
घर घर बजे बधाई,
आज है राधा अष्टमी आई।
ऊंची महल अटारी भानुं,
ब्रह्मांचल बनवाई,
बाजों गाजों के संग राधा,
महल अटारी आई,
आज है राधा अष्टमी आई।
कहै मधुप हरि-संगिनी राधा,
गोलोक से आई,
संत भगत जन नाचें गावें,
मंगल गीत बधाई,
आज है राधा अष्टमी आई।
ब्रज के कण कण ब्रजरज,
ब्रजरस राधा आन समाई,
ब्रज में राधा राधा नाम धुन,
देवे गूंज सुनाई,
आज है राधा अष्टमी आई।
राधाअष्टमी आई !!बृज ki Mehak! radha ashtmi special!! radha rani Bhajan New Radha Ashtmi Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं