मैं निहारूं तुझे जो संवारूं तुझे
मैं निहारूं तुझे जो संवारूं तुझे लिरिक्स
कान्हा मेरे कान्हा मेरे कान्हा,
मैं निहारूं तुझे जो संवारूं तुझे।
मेरी आंखें ये कान्हा से हटती नहीं,
तेरी बंसी की धुन पे नाचूं हो के मगन,
मेरी भक्ति ये दुनिया समझती नहीं,
हां मैं पागल दीवानी चाहूं दर्शन तेरा,
बावरी हूं मैं कान्हा तुम समर्पण मेरा,
मेरे कान्हा मैं निहारूं तुझे।
चले जो हवाएं बोले कान्हा कान्हा,
बारिश की बूंदें बोले कान्हा कान्हा,
राधा जू पुकारे बोले कान्हा कान्हा,
कण कण में वास तेरा कान्हा कान्हा,
चाह तेरी राह मेरी कान्हा कान्हा,
मेरे कान्हा मैं निहारूं तुझे।
भूला हुआ था भटका हुआ था,
कान्हा तुमने संभाला,
सबने नकारा तुमने संवारा,
तू ही है इक सहारा।
मेरी शुरुवात मेरे कान्हा कान्हा,
मेरी पहचान मेरे कान्हा कान्हा,
मेरी मुस्कान मेरे कान्हा कान्हा,
बंसी की तान बोले कान्हा कान्हा,
दासी पुकारे आओ अब तो कान्हा,
हम सब पुकारें आओ कान्हा कान्हा,
मेरे कान्हा मैं निहारूं तुझे।
मैं निहारूं तुझे जो संवारूं तुझे।
मेरी आंखें ये कान्हा से हटती नहीं,
तेरी बंसी की धुन पे नाचूं हो के मगन,
मेरी भक्ति ये दुनिया समझती नहीं,
हां मैं पागल दीवानी चाहूं दर्शन तेरा,
बावरी हूं मैं कान्हा तुम समर्पण मेरा,
मेरे कान्हा मैं निहारूं तुझे।
चले जो हवाएं बोले कान्हा कान्हा,
बारिश की बूंदें बोले कान्हा कान्हा,
राधा जू पुकारे बोले कान्हा कान्हा,
कण कण में वास तेरा कान्हा कान्हा,
चाह तेरी राह मेरी कान्हा कान्हा,
मेरे कान्हा मैं निहारूं तुझे।
भूला हुआ था भटका हुआ था,
कान्हा तुमने संभाला,
सबने नकारा तुमने संवारा,
तू ही है इक सहारा।
मेरी शुरुवात मेरे कान्हा कान्हा,
मेरी पहचान मेरे कान्हा कान्हा,
मेरी मुस्कान मेरे कान्हा कान्हा,
बंसी की तान बोले कान्हा कान्हा,
दासी पुकारे आओ अब तो कान्हा,
हम सब पुकारें आओ कान्हा कान्हा,
मेरे कान्हा मैं निहारूं तुझे।
MERE KANHA | Swasti Mehul | Latest Krishna Bhajan 2023 | Vrindavan Special | Radhakrishn Bhakti Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
