महाकाल हैं औघड़दानी भजन

महाकाल हैं औघड़दानी भजन


Latest Bhajan Lyrics

उज्जैन के औघड़दानी,
महाकाल हैं औघड़दानी,
रहे संग में उमा भवानी महारानी,
रहे संग में उमा भवानी।

उज्जैन के महाकाल की देखो,
महिमा बड़ी निराली,
हर एक भक्तों की,
भोला भर दे झोली खाली,
भस्म आरती लागे सुहानी,
रहे संग में उमा भवानी महारानी,
रहे संग में उमा भवानी।

भोले बाबा बन गए दूल्हा,
दुल्हन गौरा माता,
एक डोरी में बंध गए दोनों,
जन्मों जन्म का नाता,
है पंडित ब्रह्मा ज्ञानी,
रहे संग में उमा भवानी महारानी,
रहे संग में उमा भवानी।

सर्पों का है मुकुट निराला,
सर्पों की है माला,
माथे पे तेरे पुण्ड शोभे,
पी गए विष का प्याला,
चढ़े हल्दी चन्दन पानी,
रहे संग में उमा भवानी महारानी,
रहे संग में उमा भवानी।

दोनों तरफ बैठे हैं बाराती,
सखियां मंगल गाये,
एक दूजे को फूल से मारे,
फेरे साथ लगाए,
शिव मिलन की सती दीवानी,
रहे संग में उमा भवानी महारानी,
रहे संग में उमा भवानी।

मैना रानी पूजने आई,
शिव गौरा के चरना को,
योगेश्वरी कहे पुण्य मिला है,
सती तेरे जीवन को,
है राजा हिमाचल दानी,
रहे संग में उमा भवानी महारानी,
रहे संग में उमा भवानी।


महाकाल औघड़ दानी | Mahakaal Aughad Daani | महादेव महाशिवरात्रि 2024 लेटेस्ट भजन | by Shir Yogeshwari


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post