मैं तो पत्थर उठाये नहीं पाई मैं बालू ले आई

मैं तो पत्थर उठाये नहीं पाई मैं बालू ले आई


Latest Bhajan Lyrics

देख वानरों की सेवा महान,
मेरे दिल में जगे है अरमान,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के बालू ले आई।

बड़े बड़े वानरों की,
बड़ी-बड़ी बात है,
मैं छोटी सी गिलहरी,
प्रभु मेरी क्या बिसात है,
मेरे दिल में जगे ये अरमान,
तेरी सेवा करू मैं मेरे राम,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के बालू ले आई।

छोटी सी सेवा स्वीकारो प्रभु जी,
सबको है तारा मोहे तारो प्रभु जी,
ले लो अपनी शरण में मेरे राम,
मेरे दिल में जगे ये अरमान,
मैं तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के बालू ले आई।

तेरी ये सेवा ना भूले रघुराई,
युगों युगों कथा तेरी जायेगी सुनाई,
तेरा रघुकुल पे है ये अहसान,
तेरे दिल में जगे ये अरमान,
तू तो पत्थर उठाय नहीं पाई,
के बालू ले आई।

देख वानरों की सेवा महान,
मेरे दिल में जगे हैं अरमान,
मैं तो पत्थर उठा नहीं पाई,
के बालू ले आई।


#श्री राम भजन # मैं तो पत्थर उठाये नहीं पाई मैं बालू ले आई#



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Related Posts:

Next Post Previous Post