मेरे साँवरे की है बात निराली भजन
मेरे साँवरे की है बात निराली भजन
मेरे सांवरे की है,
बात निराली,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
वो गर्दिश के दिन,
जो बिताए तेरे बिन,
सवालों की रातें,
जवाबों के दिन,
कई साल हमने गुज़ारे यूं ही,
है खाटू की माटी जबसे छुई,
थी पतझड़ मेरी,
जिंदगानी ये सारी,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
वो मायरे की बेला,
वो नानी का रोना,
आया नहीं मेरा,
श्याम सलोना,
पड़ी जब कन्हैया के कानों खबर,
उठे रात्रि चल पड़े दौड़कर,
भरे भात छप्पन करोड़ मुरारी,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
ये जीवन की नैया,
चलाए कन्हैया,
केवल तू ही बस,
जग का खिवैया,
‘शेरेवाला’ गुण तेरे गाता रहे,
‘अमित’ छाप दिल पे लगाता रहे,
थी बंजर ज़मीं अब लगी फुलवारी,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
मेरे सांवरे की है,
बात निराली,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
बात निराली,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
वो गर्दिश के दिन,
जो बिताए तेरे बिन,
सवालों की रातें,
जवाबों के दिन,
कई साल हमने गुज़ारे यूं ही,
है खाटू की माटी जबसे छुई,
थी पतझड़ मेरी,
जिंदगानी ये सारी,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
वो मायरे की बेला,
वो नानी का रोना,
आया नहीं मेरा,
श्याम सलोना,
पड़ी जब कन्हैया के कानों खबर,
उठे रात्रि चल पड़े दौड़कर,
भरे भात छप्पन करोड़ मुरारी,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
ये जीवन की नैया,
चलाए कन्हैया,
केवल तू ही बस,
जग का खिवैया,
‘शेरेवाला’ गुण तेरे गाता रहे,
‘अमित’ छाप दिल पे लगाता रहे,
थी बंजर ज़मीं अब लगी फुलवारी,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
मेरे सांवरे की है,
बात निराली,
कि दर इनके आके,
खिली डाली डाली।।
मेरे साँवरे की है बात निराली ll श्याम भजन ll Amit Sherewala
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
