वादा करलो बाबा हमसे आज दरबार में

वादा करलो बाबा हमसे आज दरबार में

 
वादा करलो बाबा हमसे आज दरबार में

वादा कर लो बाबा हमसे,
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।

तेरे नाम जीवन लिखकर,
तेरे हो गए दीवाने,
आगे मेरा क्या होना है,
मेरे मालिक तू जाने,
पक्का है विश्वास मेरा,
मेरे सरकार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।

तुमने ही तो बाबा मुझको,
हंसना सिखाया है,
काली रातों में भी बाबा,
रस्ता दिखाया है,
तेरे जैसा दूजा नहीं,
इस संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।

काबिल नहीं आपके हम,
फिर भी निभाना है,
तेरे इस बालक का बाबा,
तू ही तो ठिकाना है,
हारे हुए का तुम हो सहारा,
जानते सब संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।

वादा कर लो बाबा हमसे,
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।



Wada Karlo Shyam Humse

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Wada Karlo Shyam Humse · Reshmi Sharma
Wada Karlo Shyam Humse
Producer: Ramit Mathur
Music Director: Divyansh Anurag
Composer: Divyansh Anurag
Lyricist: Pankaj Agarwal
Music Publisher: Yuki Cassettes
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post