वादा करलो बाबा हमसे आज दरबार में
वादा करलो बाबा हमसे आज दरबार में
वादा कर लो बाबा हमसे,
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
तेरे नाम जीवन लिखकर,
तेरे हो गए दीवाने,
आगे मेरा क्या होना है,
मेरे मालिक तू जाने,
पक्का है विश्वास मेरा,
मेरे सरकार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
तुमने ही तो बाबा मुझको,
हंसना सिखाया है,
काली रातों में भी बाबा,
रस्ता दिखाया है,
तेरे जैसा दूजा नहीं,
इस संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
काबिल नहीं आपके हम,
फिर भी निभाना है,
तेरे इस बालक का बाबा,
तू ही तो ठिकाना है,
हारे हुए का तुम हो सहारा,
जानते सब संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
वादा कर लो बाबा हमसे,
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
तेरे नाम जीवन लिखकर,
तेरे हो गए दीवाने,
आगे मेरा क्या होना है,
मेरे मालिक तू जाने,
पक्का है विश्वास मेरा,
मेरे सरकार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
तुमने ही तो बाबा मुझको,
हंसना सिखाया है,
काली रातों में भी बाबा,
रस्ता दिखाया है,
तेरे जैसा दूजा नहीं,
इस संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
काबिल नहीं आपके हम,
फिर भी निभाना है,
तेरे इस बालक का बाबा,
तू ही तो ठिकाना है,
हारे हुए का तुम हो सहारा,
जानते सब संसार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
वादा कर लो बाबा हमसे,
आज दरबार में,
हाथ नहीं छोड़ोगे,
कभी मजधार में।।
Wada Karlo Shyam Humse
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

