कान्हा रे तू राधा बन जा भूल पुरुष का मान
कान्हा रे तू राधा बन जा भूल पुरुष का मान
कान्हा रे तू राधा बन जा,
भूल पुरुष का मान,
तब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
तू चंचल है, तू क्या जाने,
नारी मन की बात,
क्यों रहती है राधा के दो,
नैनों में बरसात,
ओ कान्हा रे, कान्हा रे,
तू ही जब ये पीर न जाना,
फिर क्या तेरा ज्ञान,
कब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
प्रेम दीवानी राधा को तू,
माखन से न तोल,
राधा का मन टूट गया तो,
क्या होगा रे बोल,
ओ कान्हा रे, कान्हा रे,
देर नहीं है तज दे कान्हा,
अपना यह अभिमान,
कब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
तेरे कारण राधा का यह,
हाल हुआ रे श्याम,
राधा के अधरों पे रहता,
पल-पल तेरा नाम,
ओ कान्हा रे, कान्हा रे,
ऐसे तो न बन राधा के,
दुख से तू अनजान,
कब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
कान्हा रे तू राधा बन जा,
भूल पुरुष का मान,
तब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
भूल पुरुष का मान,
तब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
तू चंचल है, तू क्या जाने,
नारी मन की बात,
क्यों रहती है राधा के दो,
नैनों में बरसात,
ओ कान्हा रे, कान्हा रे,
तू ही जब ये पीर न जाना,
फिर क्या तेरा ज्ञान,
कब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
प्रेम दीवानी राधा को तू,
माखन से न तोल,
राधा का मन टूट गया तो,
क्या होगा रे बोल,
ओ कान्हा रे, कान्हा रे,
देर नहीं है तज दे कान्हा,
अपना यह अभिमान,
कब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
तेरे कारण राधा का यह,
हाल हुआ रे श्याम,
राधा के अधरों पे रहता,
पल-पल तेरा नाम,
ओ कान्हा रे, कान्हा रे,
ऐसे तो न बन राधा के,
दुख से तू अनजान,
कब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
कान्हा रे तू राधा बन जा,
भूल पुरुष का मान,
तब होगा तुझको राधा की,
पीड़ा का अनुमान रे,
कान्हा रे, कान्हा रे।।
Kanha Re Tu Radha Ban Ja
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

