मेरे ब्रज के कण कण में राधा नाम समाया है

मेरे ब्रज के कण कण में राधा नाम समाया है

मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है,
महसूस किया जिसने,
उसने ही पाया है,
मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है।।

ब्रज रज के प्रेमी जो,
मेरी श्रीजी के प्यारे हैं,
वो सर्वस्व लुटा बैठे,
सब श्रीजी पे वारे हैं,
अंतर्मुखी नाम कमा,
नैनों से गाया है,
मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है।।

राधा नाम की धारा में,
ब्रजवासी पलते हैं,
राधा नाम के सुनने को,
कान्हा भी मचलते हैं,
राधा राधा श्री राधा,
बांसुरी में गाया है,
मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है।।

कालिंदी किनारों पे,
लहरों की तरंगों में,
राधा नाम सदा गूंजे,
कली कुंज निकुंजों में,
हर जड़ में चेतन में,
मेरी श्रीजी की छाया है,
मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है।।

संतों ने देखा है,
रसिकों ने पाया है,
गोपाली पागल जो,
ये रस उनको ही भाया है,
वही जान सका जिसको,
श्रीजी ने जनाया है,
मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है।।

मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है,
महसूस किया जिसने,
उसने ही पाया है,
मेरे ब्रज के कण कण में,
राधा नाम समाया है।।


इससे प्यारा भजन आज तक नहीं सुना होगा -मेरे बृज के कण कण में राधा नाम समाया है | Mere Brij | Bansuri

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post