मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में भजन
मैं तो तुझको मनाऊं,
बातों बातों में,
मेरे घर आओ मैया,
नवरात्रों में,
मेरे घर आओ मैया,
नवरात्रों में।
स्वर्ग सा लागे मोहे द्वार तुम्हारा,
ममता सी मूर्त रूप है प्यारा,
स्वर्ग सा लागे मोहे द्वार तुम्हारा,
ममता सी मूर्त रूप है प्यारा,
गूंज रहा सारे जग में जयकारा,
बड़ा ही सुंदर लागे नजारा हो।
मेरी डोर तो मैया तेरे हाथों में,
मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।
ऊंचा है पर्वत लंबा है रास्ता,
आया शरण जो भी गया वो हंसता,
करती है कृपा मां शेरावाली,
बिछड़े भी तेरे द्वार पर मिलता हो,
मेरी मां मुझको रखे सर आंखों में,
मेरे घर आओ मैया नवरात्रों में।
Navratri Special Song | Mere Ghar Aao Maiya | Navratri Bhajan 2024 | Mata Bhajan | Shekhar Jaiswal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।