इक दिन मैया मेरी आयेगी लाल चुन्नी वाली
इक दिन मैया मेरी आयेगी,
लाल चुन्नी वाली,
लाल चुनरी ओढ़ के,
सितारों वाली
नवरात्रों में घर,
मैया मेरी आयेगी,
लाल चुन्नी वाली।
जी भर के माँ से करुँगी मैं बतियाँ,
साथ रहे सब मेरी सखियाँ,
मेरे सिर पर हाथ धरेगी,
मैया लाल चुन्नी ओढ के,
लाल चुनरी ओढ के,
सितारों वाली,
इक दिन मैया मेरी आयेगी,
लाल चुन्नी वाली।
माँ ही है दुर्गा माँ ही है काली,
मात मेरी की महिमा न्यारी,
मोहे भव से पार लगायेगी,
माँ लाल चुन्नी ओढ के,
लाल चुन्नी,
इक दिन मैया मेरी आयेगी,
लाल चुन्नी वाली।
माँ ही बेटी के मन की जाने,
संग साथ मेरी ही मां ही निभाये,
मेरी पल मैं व्यथा मिटायेगी,
ओ मैया लाल चुन्नी ओढ के,
लाल चुन्नी,
इक दिन मैया मेरी आयेगी,
लाल चुन्नी वाली।
SSDN:-इक दिन मैया मेरी आएगी लाल चुन्नी वाली | Mata Rani bhajan | Devi bhajan | Navratri special Day1
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like