मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगें

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगें


Latest Bhajan Lyrics

मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें,
राम आयेंगें आयेंगें
राम आयेंगें,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें।

राम आयेंगें तो आंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मों के सारे,
पाप मिट जायेंगें,
राम आयेंगें,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें।

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,
सारे दुःख मिट जायेगें,
राम आयेंगें,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें।

मैं तो रूचि रूचि भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,
प्यारे श्याम संग आयेंगें,
श्याम आयेंगें,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें।

मेरा जन्म सफल हो जायेगा,
तन झूमेगा और मन गीत गायेगा,
राम सुन्दर मेरी,
किस्मत चमकाएंगे,
राम आयेंगें,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें।

मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें,
राम आयेंगें आयेंगें
राम आयेंगें,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जायेंगें,
राम आयेंगें।


Raam Aayenge | Suprabha KV | Ram Bhajan



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post