माँ अंबे दे दो चरण कमल की धूल

माँ अंबे दे दो चरण कमल की धूल


माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल,
मेरी भूल जाओ हर भूल,
माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल।

मैं निर्बल हूँ बल दो माता,
प्यासे मन को जल दो माता,
इस तन का कुछ फल दो माता,
कहीं हो न जाए निर्मूल,
माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल,
मेरी भूल जाओ हर भूल,
माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल।

जहाँ जले माँ ज्योत तुम्हारी,
रैन रहे न वहाँ अंधियारी,
सुखमय जीवन की फुलवारी,
कहीं हो न जाए बबूल,
माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल,
मेरी भूल जाओ हर भूल,
माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल।

माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल,
मेरी भूल जाओ हर भूल,
माँ अम्बे दे दो चरण कमल की धूल।


Maa ambe dedo charan kamal ki dhool, मां अम्बे देदो चरण कमल की धूल

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post